कुशवाहा क्षत्रिय संघ के शिविर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


शिक्षित समाज के बच्चे ही देश की सेवा में आगे आते है डॉ पी पी सिंह कुशवाहा

हाथरस :-आज दिनांक 17 सितम्बर 2022 मेला श्री दाऊजी महाराज की विशाल प्रांगण में श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर- एन- सिंह प्रवक्ता रसायन विज्ञान अक्रूर इंटर कॉलेज, डॉ.सी – जी मौर्य प्रवक्ता जीव विज्ञान बागला इंटर कॉलेज,अनिल कुशवाहा क्रेकर सर प्रवक्ता रसायन विज्ञान आर.पी.एम कॉलेज,अंकित कुशवाहा प्रवक्ता जीव विज्ञान बी.एल.एस इंटरनेशनल कॉलेज,इस कार्यक्रम का उद्घाटन के रूप में मनोज मौर्य प्रवक्ता अक्रूर इंटर कॉलेज,अध्यक्षता डॉ. पी.पी.सिंह कुशवाहा डायरेक्टर प्रेम रघु मैडिकल कॉलेज,अतिथि के रूप में हीरा सिंह कुशवाह एसडीएम कोर्ट सासनी, वीर बहादुर कुशवाहा, गजेंद्र राजावत ,देवेंद्र कुशवाह,लोकेश कुशवाह,चंद्रवीर कुशवाहा,रहे कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने हर वर्ष की भांति पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर लगभग सैकड़ो की संख्या में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के बच्चों बच्चीयों ने भाग लिया,सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सचिन कुशवाहा, द्वितीय स्थान पर हरेंद्र कुशवाहा, व तृतीय स्थान पर मोहन सिंह कुशवाहा रहे जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर पप्पू कुशवाहा, द्वितीय स्थान पर नवीन कुशवाहा, तृतीय स्थान पर हरवीर कुशवाहा,प्रतियोगिता में अधिक बच्चों बच्चीयों के आने के कारण बराबर वाले राठौर समाज के शिविर मैं कुर्सियों की व्यवस्था की और बच्चों को सुरक्षित बैठाया, डॉ पी पी सिंह ने कहां की बेटे बेटियों को प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ भाग लेना चाहिए आप सभी बच्चे देश के भविष्य हैं और प्रदेश में बहुत सारी प्रतियोगिता है होती रहती है आप सभी में भाग लेते रहें ना डरे की हम फेल हो जाएंगे तब तक परीक्षा में बैठेंगे नहीं तब तक आप पास नहीं हो सकते और फेल भी हो जाएं तो उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती एक दिन सफल जरूर होते हैं और अधिक से अधिक संख्या में समाज के बच्चे बेटियां देश की सेवा में काम करें जिससे समाज और देश का नाम रोशन करें और सभी लोग अपने बेटे बेटियां को जरूर शिक्षा दिलाएं शिक्षित समाज ही आगे बढ़ता है शिविर में आनंद कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, मुकेश कुमार कुशवाहा अध्यापक, जितेंद्र उर्फ टम्पा कुशवाह, लोकेश कुशवाहा,कमल कुशवाह,देवानंद कुशवाहा, इस कार्यक्रम का सफल संचालन शेखर कुशवाहा ने किया

error: Content is protected !!