हाथरस। बेलनशाह कोठी के पास जर्जर हालत में पोल की समस्या को ट्विटर हैंडल के माध्यम से एडीएचआर ने कराया सही।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने टि्वटर हैंडल एडीएचआर इंडिया से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा, जिलाधिकारी हाथरस, मेला प्रभारी विपिन शिवहरे,एसई हाथरस (डीवीवीएनएल-हाथरस)को ट्वीट कर कोठी बेलनशाह मे गिरने की अवस्था में पोल की शिकायत की कहा कि लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज अपने जोरों पर है और काफी भीड़ का आवागमन हो रहा है कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है जल्द से जल्द पोल को सही कराया जाए
विद्युत विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पोल को सही करा दिया है और ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि आपकी शिकायत का निस्तारण कर पोल को सही करा दिया गया है।