हाथरस। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं परीक्षण मेला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के कर कमलों से फीता काटकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया, उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ विजेंद्र सिंह, एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ साथ रहा, जिसमें भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा अपने हाथों से छोटे-छोटे बच्चों को ड्रॉप पिलाई गई, तथा सैकड़ों की संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं भाजपा शहर अध्यक्ष शरद महेश्वरी ने अपने उद्बोधन में यह कहा कि आज हमें बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं जिससे आम जनता एवं समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ सीधा-सीधा पहुंच रहा है, यही भाजपा का मुख्य लक्ष्य था, उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में भाजपा शहर महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, सभासद सुरेश चौधरी,धीरज जैन,दिलीप चौधरी, राजकुमारी चौहान,राजेंद्र सिंह चौहान,अमन पराशर, माधव सिंह,विशाल पाथरे आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।