खाटू श्याम भजन संध्या होगी ऐतिहासिक :ठा. देवेंद्र सिंह तोमर ,19 सितंबर को मेला श्री दाऊजी महाराज में भक्ति की मचेगी धूम

प्रसिद्धि भजन गायिका अंजली द्विवेदी और वंदना रघुवंशी बाँधेगी भक्ति का शमां

हाथरस। 111वां मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल मेला पंडाल में 19 सितंबर को रात्रि 8 बजे से मशहूर गायिका अंजली द्विवेदी और वंदना रघुवंशी अपनी मधुर आवाज के जादू से भक्ति का शमां बाँधेगी। श्याम की भक्ति में भक्तों को सरोवर करेंगी। मेले में होने वाली खाटू श्याम भजन संध्या का ब्रजद्वारदेहरी हाथरस के भक्त बेशब्री से इंतजार कर रहे है। वहीँ कार्यक्रम संयोजक ठाकुर देवेंद्र सिंह तोमर ने अपनी टीम के साथ भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
खाटू श्याम भजन संध्या के संयोजक ठाकुर देवेंद्र सिंह तोमर ने भव्य प्रभात के प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि दाऊजी महाराज एवँ बाबा श्याम की कृपा से भजन संध्या ऐतिहासिक होगी। प्रसिद्धि भजन गायिका अंजली द्विवेदी और वंदना रघुवंशी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देंगी। प्रसिद्ध गायकायों के भजनों पर श्रोता बाबा श्याम की भक्ति में डूब जायेगे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्याम भक्त पहुचेंगे जिसे देखते हुये बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। भजन संध्या का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के द्वारा किया जायेगा। ठा देवेंद्र सिंह तोमर ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर भजनों का आनन्द लें।

error: Content is protected !!