हाथरस / सासनी- सासनी मैं सोमवार की देर रात कस्वा के मोहल्ला खटीकान में एक मकान का छज्जा गिरने से दो महिला सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। छज्जा गिरने की आवाज सुन कर मौहल्ले के लोग आ गए और चीख पुकार मचने लगी। आनन फानन में घायलों को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालत गम्भीर होने के कारण दो मासूम बच्चो को उपचार के लिए अलीगढ़ रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान एक किशोर ने दम तोड दिया।
सोमवार की देर शाम प्रेमवती पत्नी छीतरमल निवासी मोहल्ला खटीकान सासनी विद्युत सप्लाई न होने के कारण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुई थी। उनके पास ही 60 वर्षीय पडोस में रहने वाली वृद्धा कमला देवी बैठी हुई थी, तथा आठ वर्षीय विकास पुत्र सोनू व दस वर्षीय शशांक पुत्र रिंकू भी गर्मी के कारण प्रेमवती के दरवाजे के बाहर चबूतरे पर खेल रहे थे। तभी अचानंक भरभराकर छत का छज्जा गिर गया। जिससे चबूतरे पर बैठे बच्चे एवं महिलाएं उसके नीचे दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गए। छज्जा गिरने की आवाज सुन कर महिलाओ में चीख पुकार मच गई। बिजली न होने के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसने भी सुना वह ही घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मोहल्ले के लोग आनन-फानन में भरकस प्रयास कर मलबे में दबे घायलों को निकालकर कस्बा के स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। हालत गम्भीर होने के कारण विकास व शशांक को उपचार के लिए अलीगढ़ रैफर किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर हाल चाल जानने के लिए मोहल्ला के लोगों का तांता लग रहा, वहीं उपचार के दौरान आठ वर्षीय विकास पुत्र सोनू की मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच है।