अवैध देशी तमंचा सहित शातिर युवक गिरफ्तार

हाथरस/ सासनी- सासनी कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के आदेशानुसार तथा सीओ रामशब्द के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध रोकथाम अभियान के दौरान एक युवक को मय तमंचा तथा कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज मनोज शर्मा तथा हमराह ओमप्रकाश, व प्रदीप कुमार के साथ शांति व्यवस्थाहेतु वाहन चैकिंग तथा संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक इगलास रोड स्थित पेट्रोल पंप के थोडी दूरी पर खडा है, जिसके पास अवैध रूप से तमंचा और कारतूस मौजूद है। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक था । पुलिस ने मुखीविर सूचना के आधार पर युवक को दबोच लिया और उसे कोतवाली ले आए जहां उसकी जामा तलाशी लेने पर उसकी पेंट की कमर से एक तंमचा 315 बोर तथा जेब से दो कारतू जिंदा बरामद किए। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृतक युवक को जेल भेजा है। पूछताछ में पुलिस को युवक ने अपना नाम विकास पुत्र साहबसिंह इगराल रोड महेन्द्र सिंह के पेट्रोल पंप के आगे सासनी बताया है।

error: Content is protected !!