नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने टैक्स में राहत देते हुये एलान किया है कि अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर आयकर नहीं लगेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश किया। इस दौरान सरकार ने एलान किया कि 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब आयकर नहीं देना होगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगियों के लिए 12.75 लाख की आमदनी पर कोई कर नहीं लगेगा। स्लैब बदलने से नई कर व्यवस्था अपनाने वालों को फायदा होगा।