श्री रामबाग इंटर कॉलेज में मनाया गया 76 वां स्थापना दिवस ,चार कमरों का दानदाताओं ने किया लोकार्पण
हाथरस। श्री रामबाग इंटर कॉलेज में रविवार को विद्यालय के 76 वें स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सदर विधायक अंजुला माहौर ने विद्यालय में बनाये गये फर्श का लोकार्पण किया।वहीँ विद्यालय में बनाये गये 4 नवीन कक्षों का बाहर आये अतिथियों लोकार्पण किया। विद्यालय के लिये समाज के लोगों ने बढचढ कर दान दिया।
स्थापना दिवस का शुभारंभ सदर विधायक अंजुला माहौर ,भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवँ विद्यालय के अध्यक्ष कमल प्रकाश ने मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर रहीं। इस दौरान विधायक निधि से विद्यालय में बनाये गये फर्श का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में बारिश के मौसम में जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल आने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में नये फर्श का निर्माण कराया गया है। विधायक ने बेहतरीन शिक्षण कार्य के लिये समस्त अध्यापको एव प्रबन्धन कमेटी की प्रसंसा करते हुई विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में शामिल होने आए दानदाताओं ने विद्यालय में बनाए गए चार नए कमरों का लोकार्पण किया।प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एव सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेश बागड़ी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा कलशा वाले, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा मार्केट वाले, उप प्रबंधक रमेश कूलवाल, प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।