हाथरस। बीते दिनों संगम तट पर मची भगदड़ में अनेक श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि बहुत से श्रद्धालु घायल हो गए हैं। आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने मृतक श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की कामना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। मृतक श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी मृतक श्रद्धालुओं के निकटतम परिजनों को पचास पचास लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं और साधु संतों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे। आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि दुर्घटना का मूल कारण अर्धरात्रि में संगम तट पर अधिक भीड़ का एकत्र होना है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु संगम तट पर अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने की लालसा लिए महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से संगम के अतिरिक्त निर्मित अन्य घाट पर स्नान कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अन्य घाटों पर भी अमृत स्नान से संगम घाट पर अमृत स्नान के समान है पुण्य अर्जित होता है। आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी दुर्घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए मौनी अमावस्या स्नान और श्रद्धालुओं के प्रयागराज में प्रवेश को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जारी बयान के अनुसार संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार, धीरज दुबे, जानू चौधरी, अनिल चौधरी, दिनेश बघेल, राजकुमार चौधरी, बीरू पहलवान, प्रशांत फौजदार, जितेंद्र सिंह, देवराज सिंह, पूनम वर्मा राखी देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी, उषा देवी, पूनम राघव,उमेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।