डॉ एम एल रावत द्वारा संक्रमित हॉट स्पॉट क्षेत्रो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को बाँटी विशेष सुरक्षा किट

हाथरस। समाज की सेवा में जुटे डॉ एम एल रावत द्वारा कोरोना वायरस भयंकर महामारी में संक्रमित हॉट स्पॉट क्षेत्रो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा कवच विषेश किट प्रदान की। इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली सदर जगदीश चन्द्र व हमराही टीम महिला पुरुष सभी को वितरण रावत शिक्षा समिति नि शुल्क आवासीय विद्यालय एवं प्रशक्षण केंद्र दिव्यांगजन विकाश सगंठन अध्यक्ष राजमाला व विप्र वन्धु शोषणमुक्ति परशुराम ‍ सैना के सस्थांपक/अध्यक्ष डा0 एम0 एल0 रावत के निर्देशन में दिव्यांगजनो को रोजगार देकर उनके द्वारा निर्मित विशेष सुरक्षा कवच किट , तैयार करा कर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पत्रकार , सफाई विभाग,व निरीक्षक, में लगे उच्च अधिकारियों कर्मचारियों को संस्था द्वारा विषेश सुरक्षा किट मांस्क तैयार कर कोरोना वायरस भयंकर महामारी संक्रमित हॉट स्पॉट क्षेत्रो में कार्यरित कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा जिम्मेदारी से की जा सकें उक्त निर्मित मास्क जो उपयोग में लिए जा रहे हैं। इस से सुरक्षा होती तो डाक्टर‌ स्टाप नर्स फार्मिंस्ट पुलिस सुरक्षित रहती मात्र नाक मुंह पर मांस्क से हवा स्वाश से संकृमिक करने वाले वायरस से सुरक्षीत रहना सम्भव नहीं है। इस दानव राक्षस वायरस से सुरक्षीत करने हेतु सम्पुर्ण सुरक्षा कवच वहुत बिचार उपरान्त के निर्मीत करा कर महत्त्वपूर्ण कोरोना योंधाओं की सुरक्षा हेतु बितरण किए जा रहे है। जो जनता के बीच व संक्रमित हॉट स्पॉट क्षेत्रो में लगे, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सफाई विभाग, पत्रकार, ब्यूरो चीफ समाचार पत्र व उच्चाधिकारियों व कर्मचारियों
से निवेदन है कि विषेश कार्यरत में सुरक्षा हेतु उक्त किट का अवस्य उपयोग करें। संस्था की टीम द्वारा पुलिस चौकी, हमराही टीम, क्षेत्रीय थाना बैंक, सुविधा केंद्रों, बैंकों पर जनसमूह जनता को उचित दूरी जलपान , मास्क वितरण किए। कोरोना महामारी के बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उचित दूरी बनाये रखे एवं मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने के बारे में जानकारी दी। एवं शाखा प्रबंधकों, गार्डों व पुलिस सुरक्षा कर्मियों को मास्क वितरण हेतु दिए गए , ताकि शाखा में कोई बिना मास्क के अंदर प्रवेश न करे। कोरोना आपदा महामारी वचाव व सुरक्षा हेतु उचित दूरी व मास्क ही सुरक्षा कवच एक मात्र इलाज साबित हो रहा है। इसके अनुपालन करने का अनुरोध किया ‌26 मार्च से 10 मई तक तीन हजार भोजन पैकिंट प्रतदिन व साधारण मास्क तीश हजार लगभग आज तक वितरण कर चुके हैं। संस्था शहरी विकास ग्राम क्षेत्रों कमैटी गठन कर जागरूकता अभियान, अलग जगाने चोपालो से अलग जगाने कार्य कर ही है कोरौनावायरश भयंकर महामारी से मानवजाति की सुरक्षा की जा सकें। सयोगी टीम एड राजेश उपाध्याय, एड सतीश उपाध्याय, अमन पाराशर, टीकंल बर्मा, राजमाला अध्यक्ष दिव्यांग जन विकाश संगठन, पीयूश रावत, महावीर गोतम , अजय कुमार लोहिया, ‌वांशदेव माहोर ,डोली माहोर पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष,एवं वी पी गोतम, सत्यवीर, दीपक शर्मा, एड गिर्राज किशोर शर्मा उदयवीर चर्तुवेदी, कुम कुम शर्मा दिल्ली, ‌
मोहित कुमार सूरभी फनिर्चर , विप्रबंधु शोषण मुक्ति परशुराम सेना पदाधिकारी सदस्यों द्वारा सराहनीय संयोग किया जा रहा है। संस्था ने सभी की भूरि-भूरि प्रशंसा करती है।

error: Content is protected !!