हाथरस। अवैध शराब के निर्माण/ बिक्री/भंडारण/ परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी विभाग तथा थाना सासनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम लोहर्रा तथा सासनी के संदिग्ध स्थलों पर दबिश व चेकिंग की गई। कही से अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुईं। सासनी में चौपाल लगाकर लोगो को अवैध अड्डों से मदिरा का सेवन न करने को निर्देशित किया गया, कही भी अवैध मदिरा कि सूचना होने पर तत्काल आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। चेकिंग टीम में सहायक आबकारी आयुक्त रमेश राम तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 कृष्णमुरारी सिंह तथा थाना सासनी पुलिस मय स्टाफ उपस्थित रहे।