जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरणक की बैठक 6 को

हाथरस । अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उ०प्र० लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशें के क्रम में प्रभारी अधिकारी कलेक्टेªट ने अवगत कराया है कि प्रभावी आपदा प्रबन्धन हेतु जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरणक की बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में दिनांक 06.09.2022 को समय दोपहर 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित की जायेगी। जिसमें जनपद में होने वाली सम्भावित आपदाओं यथा सूखा, भूकम्प, बाढ, रासायनिक आदायें, अग्नि कांड, महामारी व अन्य आपदाओं से निपटने हेतु अपने-अपने विभाग की अध्यावधिक सूचनाओं सहित बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!