प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स स्कालरशिप आवार्ड स्कीम के तहत मिलेगी छात्रवृत्ति

हाथरस । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सरिता ने जनपद हाथरस में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ0बी0सी0) अर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ई0बी0सी0) और गैर अधिसूचित घुमंतू और अर्द्धघुमंतू जनजाति (डी0एन0टी0) वर्ग के छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स स्कालरशिप आवार्ड स्कीम के अन्तर्गत जनपद के टॉप क्लास स्कूल List in http://yet.nta.ac.in में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रों को भारत सरकार द्वारा यशस्वी मेरिट टेस्ट के अनुसार चयन कर छात्रवृत्ति सुविधा प्रदान की जानी है। जिसकी शर्ते निम्नप्रकार है- पंजीकरण:- दिनांक 01.09.2022 से 11.09.2022 तक। संशोधन:- दिनांक 12.09.2022 से 14.09.2022 तक। बेवसाईट पर प्रवेश पत्र प्रर्दशन:- दिनांक 20.09.2022 तक। परीक्षा तिथि:- दिनांक 25.09.2022 (रविवार)। छात्र अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ0बी0सी0) अर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ई0सी0बी0) और गैर अधिसूचित घुमंतू और अर्द्धघुमंतू जनजाति (डी0एन0टी0) वर्ग का हो। मता-पिता/अभिभावक की सकल वार्षिक आय सीमा रूपये 250000 से कम हो। जनपद के टॉप क्लास स्कूल http://yet.nta.ac.in में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में अध्ययनरत हों। अधिकतम छात्रवृत्ति:- कक्षा 9-10 हेतु रू0 75000/- प्रतिवर्ष और कक्षा 11-12 हेतु 125000/- प्रतिवर्ष विद्यालय एवं छात्रावास शुल्क सहित निर्धारित। चयन प्रक्रिया:- नेशनल टैस्टिंग एजेन्सी द्वारा आहूत यशस्वी एन्टेªस टेस्ट (वाई0ई0टी0) मेरिट के अनुसार विवरण बेवसाईट पर उपलब्ध है। परीक्षा:- कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सी0वी0टी0)। आवेदन हेतु आवश्यक अभिलेख:- आधार कार्ड, आधार लिंक बैक खाता, आय और जाति प्रमाण पत्र तथा मोबाईल नम्बर जो चालू हो।
अतः इच्छूक छात्र उक्त वेबसाईट पर जाकर आनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है।

error: Content is protected !!