111वां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने किया फीता काटकर उद्घाटन

हाथरस । केंद्रीय राज्य मंत्री उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार श्री बी. एल. वर्मा ने (बल्देव छठ) के मौके पर ब्रज क्षेत्र का मशहूर 111वां विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का उद्घाटन फीता काटकर किया।
मा0 मंत्री जी के मेला श्री दाऊजी महाराज का उद्घाटन का फीता काटते ही मेला परिसर दाऊबाबा के जयकारों से गूंज उठा। परंपरा के अनुसार मा. मंत्री जी ने शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर व गुब्बारे उड़ाए। इसके बाद सभी पैदल दाऊजी मंदिर पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने छप्पन भोग के दर्शन कर एवं मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत माननीय मंत्री जी तथा उपस्थित सभी लोग मेला रिसीवर कैंप में पहुंचकर कुश्ती दंगल का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह व दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल ने माननीय मंत्री जी के आगमन पर माननीय मंत्री जी सहित अन्य पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों, विधायकगणों आदि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सूचना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग चतुर सिंह के द्वारा किया गया।
इस मौके पर मा0 सासंद राजवीर सिंह दिलेर, मा. विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, मा. विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा. विधायक प्रदीप चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, प्रभारी अधिकारी/मेला प्रभारी विपिन कुमार शिवहरे, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट वेद सिंह चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, प्रताप चौधरी, नंदू, केशव, सचिन उपाध्याय, एन0सी0सी0 केडेट्स, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राऐं, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!