सुभाष चन्द्र बोस, आपदा प्रबधंन पुरस्कार के लिये करें आवेदन

हाथरस । संयुक्त सचिव, उ0प्र0 शासन राजस्व अनुभाग-11 लखनऊ एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी अधिकारी,(आपदा) ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबधंन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्याे को मान्यता देने के लिए सुभाष चन्द्र बोस, आपदा प्रबधंन पुरस्कार (SCBAPP) वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इन पुरस्कारों की घोषणा प्रत्येक वर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, की जयंती 23 जनवरी पर की जाती है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा वर्ष-2023 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31.08.2022 है। आपदा के क्षेत्र में किए गये उत्कृष्ट कार्यों के आवेदन https://awards.gov.in पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें तथा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु लिंक व अन्य समस्त जानकारियां जनपद की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाने हेतु सम्बन्धित निर्देशित करें।

error: Content is protected !!