हाथरस। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस मृदुला कुमार के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-01 हाथरस पूजा सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण के साथ प्रि-ट्रायल बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अपर जनपद न्यायाधीश, एफ.टी.सी., नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत अजय कुमार व बीमा कम्पनी एंव याचीगण के अधिवक्ता विनोद उपाध्याय, भागीरथ शर्मा, निष्कर्ष गोस्वामी, कृष्णगोपाल शर्मा, संजय गुप्ता, नवल गुप्ता आदि उपस्थिति रहे। प्रि-ट्रायल बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-1 पूजा सिंह द्वारा बीमा कम्पनी एंव याचीगण के अधिवक्तागण से विचार-विमर्श किया गया तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वादों में याची व बीमा कम्पनी के अधिवक्ता से सुलह-समझौता के आधार पर अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु पक्षकारों को उत्प्रेरित करने एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित मामलो के लाभो की जानकारी देने हेतु कहा गया।
अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वाद का शीघ्र निस्तारण हो जाता है तथा इसमें दोनो पक्षों की विजय होती है एवं धन व समय की बचत होती है। इसलिये जनता को इसका लाभ उठाना चाहिए।