हाथरस । मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० मनजीत सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 15.07.2022 से 75 दिनों के लिए प्रदेश के समस्त सरकारी सी०वी०सी० (बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय (पु०/म०)/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/हैल्थ एण्ड वैलनेस सेण्टर एवं आयुष मेला स्थल) में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यस्क नागरिकों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज से आच्छादित करने हेतु दिनांक 07.08.2022 दिन रविवार को मैगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
अतः जनपद की जनता से अपील है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यस्क नागरिक जिनको कोविङ टीकाकरण की द्वितीय डोज प्राप्त किये 6 माह अथवा 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके है। प्रिकॉशन डोज हेतु किसी भी निकटवर्ती टीकाकरण स्थल पर पहुँचकर टीकाकरण करा सकते है। जो कि कोरोना महामारी से बचाव का पुख्ता साधन है। कोरोना को हराना है, वैक्सीन लगवाना है।