हाथरस। 3 साल से अधूरे बरातघर के बन्द काम को चालू कराने लिये नगर पालिका प्रांगण में धरने पर बैठे भाजपा सभासदों का धरना 8वें दिन भी जारी रहा। प्रसाशन ने धरना दे रहे सभासदों से 8 दिनों में कोई संपर्क नही किया। अब प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही करने पर बुधवार को सभासद बालों को कटाकर मुंडन करायेगे। और अपना विरोध दर्ज करायेगे।
धरने पर बैठे भाजपा सभासदो का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन आरोपियो पर कार्यवाही नही करेगा तब तक धरना खत्म नही होगा। उनका कहना है कि पिछली बार 18 जून को धरना खत्म हुआ था तब ईओ अनिल कुमार ने ऐई निर्माण डंम्बर सिंह एवँ ठेकदार पर कार्यवाही हेतु चेयरमैन को पत्र लिखा था । जिसकी प्रतिलिपि निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ एवँ जिलाधिकारी हाथरस को भेजी थी । पत्र में ऐई निर्माण एवँ ठेकेदार को दोषी मानते हुये कार्यवाही की स्पष्ट संस्तुति की गई थी लेकिन आज 4 सप्ताह बाद भी ऐई डंम्बर सिंह एवँ ठेकेदार के खिलाफ चेयरमैन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। सभासदो का आरोप है कि चेयरमैन वादा खिलाफी कर रहे है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे है। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों पर पूर्णतः कार्यवाही नही हो जाती हम धरने से नही उठेंगे चाहे कितने भी दिन धरने पर क्यों नही बैठना पड़े।
बता दें कि वार्ड 16 के फ्रेंड्र्स कॉलोनी में अवस्थापना निधि से 3132128 लाख रूपये से बरातघर का निर्माण होना था । वर्ष 2019 में निविदा स्वीकृति है बाद बरातघर का ठेका आगरा की फार्म शिवम कंस्ट्रक्शन को मिला था। 07 जून 2019 तक बरातघर के निर्माण कार्य को पूरा करना था। लेकिन कुछ काम कराने के बाद बरातघर का काम ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया। विगत 3 साल से अधूरे बारातघर का निर्माण कार्य बंद है जो अभी तक शुरू नही किया गया है। बरातघर के काम को चालू कराने के लिये वार्ड के सभासद श्री भगवान वर्मा ने कई पत्र लिखे लेकिन पालिका प्रसाशन द्वारा उक्त पत्रों पर कोई कार्यवाही नही की गई । परेशान सभासद बरातघर निर्माण को तीसरी बार फिर धरने पर बैठ गये जो पिछले 8 दिनों से जारी है।
धरने में सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ,वीरेंद्र माहौर ,नारायण लाल ,निशान्त उपाध्याय ,राजेन्द्र गोयल , अंजली शर्मा ,सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर ,सभासद प्रतिनिधि हिमान्शु मिश्र आदि मौजूद रहे।