फसल बीमा योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जनपद के लाभार्थियों एवं फसल बीमा योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत गढीसिंघ के धर्मपाल सिंह को रूपये 59600.00 व ग्राम मैण्डू की सुनीता सिंह को रूपये 41032.00 धान की फसल के लिए, ग्राम तिलोकपुर के प्रेमपाल सिंह को रूपये 35523.00 व पप्पू को रूपये 25576.00 तथा ग्राम जैतई के प्रयागनारायन को रूपये 19928.00 बाजरा की फसल हेतु बीमा धनराशि से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने उपस्थित कृषक बंधुओं एवं जनपद के किसानों से फसल का बीमा कराने का आवाहन करते हुए कहा कि यदि किसी आपदा से आपकी फसल को नुकसान होता है तो बीमित फसल का मुआवजा संबंधित बीमा कंम्पनी द्वारा वहन किया जायेगा।
उप निदेशक कृषि हंसराज सिंह ने बताया कि खरीफ की फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31.07.2022 निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, गन्ना, अरहर, तिल आदि की फसलों का बीमा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फसल का बीमा कराने हेतु किसानों को किसान आई0डी0 कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, किसान का एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आई0डी0 कार्ड), अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी, खेत का खाता नंबर/खसरा नंबर के पेपर, आवेदक का फोटो, किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख आदि की आवश्कता होगी। उन्होंने बताया कि किसान फसल का बीमा करने हेतु सबसे पहले किसान बीमा योजना पोर्टल पर क्लिक करना है। pmfby.gov.in पर क्लिक करके सीधा पोर्टल पर जा सकते है। उसके बाद किसान फसल योजना पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको Farmer corner के विकल्प को चुनना होगा उसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Guest Farmer के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे PM fasal bima yojana form होगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे. मोबाइल नंबर डालके verify करले और निचे बैंक डिटेल्स भी आपको यहाँ दर्ज करने होगी। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालकर क्रियेट यूजर के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी आर0के0 सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी इन्द्रसेननाथ, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह, मण्डी सचिव तथा कृषक बंधु आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!