निःशुल्क उद्यम पंजीयन हेतु जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र हाथरस में शिविर आयोजित

हाथरस उप निदेशक आई0सी0डी0एस0 बृजेश यादव ने बताया है कि भारत सरकार एम0एस0एम0ई0 मंत्रालय द्वारा दिनांक 17.06.2022 से 27.06.2022 तक चालाये जा रहे निःशुल्क उद्यम पंजीयन शिविर के तहत एम0एस0एम0ई0 विकास संस्थान भारत सरकारा द्वारा आज दिनांक 24.06.2022 को जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र हाथरस में शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के उप निदेशक ने बताया कि यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/Government.India/Ministry.MSME.registration.htm पर निःशुल्क कर सकते है। जिसके लिए आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नं0, पैन कार्ड और बैंक खाता संख्या आर0टी0जी0एस0 की आवश्यकता पड़ेगी। विनिर्माण इकाइयाँ, सर्विस प्रदाता और ट्रेडर्स सभी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पुराना उद्योग आधार मेमोरेण्डम 30.06.2022 तक ही वैद्य है। उप निदेशक ने सभी विनिर्माण इकाईयाँ, सर्विस प्रदाता और उद्योगा ट्रेडर्स से यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने का आवाहन किया है। एम0एस0एम0ई0 विकास संस्थान के सहायक निदेशक प्रथम नैपाल सिंह और अन्वेषक सुशील कुमार ने पूर्ण सहयोग किया। लगभग 09 इकाइयों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये। शिविर के दौरान जिला उद्योग दुष्यंत कुमार, एस0सी0 गर्ग आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!