विशेष लोक अदालत हेतु अधिवक्तागण एवं पी0एल0वी0 के साथ बैठक

हाथरस । उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष पारूल वर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के तत्वावधान में दिनॉंक 03.07.2022 को आरबीट्रेशन के वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसकी जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराये जाने हेतु सचिव चेतना सिंह ने फाइनेंस कम्पनी के अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक की गयी और नियत मामलों के सम्बन्ध में फाइनेंस कम्पनी अधिवक्ता रजत शर्मा व भगवती प्रसाद से जानकारी ली गयी। इसके अतिरिक्त विशेष लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पीएलवीगण को पम्पलेट्स प्राप्त कराये और उन्हें बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने एवं जनता के मध्य वितरित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने जनता को जानकारी देते हुये बताया कि विशेष लोक अदालत में ऐसे सभी मामले जो आरबीट्रेशन निष्पादन वादों से सम्बन्धित है, जिसमें फाइनेन्स कम्पनी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर ब्याज की दर में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। अतः पक्षकार सम्बन्धित न्यायालय में सम्पर्क स्थापित कर अपने मामले को निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत में नियत कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें।
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव चेतना सिंह ने समस्त पीएलवीगण से दिनांक 21.06.2022 को समय प्रातः 07ः00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर हाथरस में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।

error: Content is protected !!