रक्तदान महोत्सव की तैयारियां पूरी उमड़ेगा रक्तदानियों का सैलाब

हाथरस । एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल मे प्रातः 11:00 बजे से किया जा रहा है
एडीएचआर के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान शिविर को महोत्सव का नाम दिया गया है जिसमें पूरे अस्पताल परिसर को गुब्बारों से सजाकर ,सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा जिससे कि रक्तदानी जब अपना रक्तदान करें तो उनको एक शादी समारोह या उत्सव का सा माहौल मिलना चाहिए रक्तदाताओं को रक्तदान उपरांत सर्टिफिकेट और प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया जाएगा यह रक्तदान शिविर वर्ष का सबसे विशाल और भव्य रक्तदान शिविर होता है जिसमें पूरी एडीएचआर की टीम पूरे मनोयोग से महीनों पहले से तैयारियां करती है तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है रक्तदान शिविर में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगढ़, समाजसेवी, आदि अपनी सहभागिता करेंगे
एडीएचआर जनपद के रक्तदानियों ,समाजसेवियों, छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों आदि सम्मानितजनों से अपील करती है कि कल के रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर रक्तदान करें और अपने जिले में रक्तदान का नया रिकॉर्ड बनाए
शिविर की तैयारियों में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल, जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वर्षा वार्ष्णेय, कविता गोयल, सोनल अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल(राया वाली), राजेश वार्ष्णेय, अमन बंसल, डॉ. पी पी सिंह, कमलकांत दोबरावाल, नवीन गुप्ता, उपवेश कौशिक, आशीष वार्ष्णेय, विजय कुमार गुप्ता , भानु प्रकाश, देवेंद्र कुमार वर्मा ,पंकज वर्मा ,अमित गर्ग, कौशल किशोर गुप्ता ,संजीव वार्ष्णेय, राकेश किशोर गौड़, मनोज वार्ष्णेय, नरेश अग्रवाल, कमलकांत दवाई वाले, मुकेश गोयल, शैलेश अग्रवाल, आदि लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!