हाथरस। श्री वार्ष्णेय युवा महिला मंडल ने गंगा दशहरा पर्व पर जलेसर रोड पर स्थित त्रिवेणीधाम के सामने पी0 जी0 पेंट्स फैक्ट्री पर गर्मी से राहत दिलाने के लिए राहगीरों के लिए प्याऊ लगवाई। तथा (ओरेंज, मैंग्गो, कोक) तरह तरह के शरबत का वितरण कराया जिससे राहगीरों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली इसमें मंडल कीअध्यक्ष शिखा वार्ष्णेय, सचिव सविता आंधिवाल, कोषाध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय, गीता वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, वंदना वार्ष्णेय, दीप्ति वार्ष्णेय, एकता वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय ममता वार्ष्णेय उपस्थित रहीं।