हाथरस। मानव सेवा ही। सर्वोपरि है। शास्त्रों में मानव सेवा ही ईश्वर सेवा माना गया है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स ने अपने मानवीय सेवाओं को सर्वोपरि रखते हुए धार्मिक रीति रिवाज से एक अज्ञात शव का कराया दाह संस्कार।
दिनांक 19 जून को एक 45 वर्षीय पुरूष संटीकरा बम्बा कोतवाली चंदपा मे बहता हुआ आया सूचना पर चंदपा पुलिस पहुंची शव की शिनाख्त नहीं हुई कोतवाली चंदपा पुलिस ने शिनाख्त ना होने पर लावारिस घोषित कर आज उसका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया चंदपा कोतवाली पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय से अज्ञात शव के दाह संस्कार के लिए कहा । कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के सौजन्य से आज पत्थर वाली श्मशान गृह पर लावारिस शव का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया गया
एडीएचआर द्वारा लाँकडाउन पीरियड मे अज्ञात शवों को पाँचवी सेवा की है
सामाजिक कार्यकर्ताओं में प्रवीन वार्ष्णेय, सुनीत आर्य, सुनील अग्रवाल,उपवेश कौशिक, मनीष अग्रवाल, शैलेन्द्र सांवलिया, बन्टी क्लाँथ, एवं पुलिस की तरफ से कांस्टेबल जुल्फिकार मलिक, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे