हाथरस । जिला प्रोबेशन अधिकारी आर0के0 सिंह ने जनपद हाथरस की समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को सूचित किया है कि मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत ’’हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ नामक कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में 2 जून 2022 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष हाथरस में किया जाएगा। जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र, सुझाव एवं सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
अतः महिलाओं एवं बालिकाओं से अनुरोध है कि उक्त से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु कार्यक्रम में पधारने का कष्ट करें। ऐसी महिलाऐं एवं बालिकाएं जो कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असमर्थ हैं, वह दिनाँक 01 जून 2022 तक फोन/व्हाट्सएप के माध्यम से महिला कल्याण अधिकारी के मोबाइल नंबर 7838892204 पर अथवा व्यक्तिगत रूप से महिला शक्ति केन्द्र, जिला प्रोबेशन कार्यालय, कमरा नं0 01 तहसील सदर अलीगढ़ रोड हाथरस पर अपनी समस्याओं के विषय में अवगत करा सकती है।