हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक करते हुये स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। एच0एम0आई0एस0 की प्रगति संतोष जनक न होने पर डी0पी0एम0 सहपऊ, सादाबाद, सि0राऊ का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने जिले में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही पोषण माह व मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर बचाव हेतु समय रहते लोगों को गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने तथा चिकित्साकर्मी सहित समस्त स्टाफ टीम भावना के साथ कार्य कर शासन की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। ओ0पी0डी0 में हसायन, महौ, जिला अस्पताल तथा आई0पी0डी0 में सहपऊ की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। इसी प्रकार एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी में सादाबाद, सासनी, सि0राऊ की प्रगति खराब रही। किसी भी योजना में जिले की रैंकिंग खराब होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने समस्त एम0ओ0आई0सी0 वजन मापने वाली मशीनों की उपलब्धता एवं यथास्थिति की प्रगति रिपोर्ट ब्लॉक वार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद में तैनात हैल्थ एजूकेशन अधिकारियों को संचालित योजनाओं एवं बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आयोजित बैठक में जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आयुष्मान भारत अभियान, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, मौसमी बीमारियां, परिवार कल्याण कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम, क्षय रोग निवारण कार्यक्रम के साथ सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो, योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
आयुष्मान भारत तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 70360 तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 3,51,800 है। जनपद में 138461 गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति 47.71 प्रतिशत है। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति अत्यंत खराब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तैनात एम0ओ0आई0सी0 को प्रतिदिन अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाते हुए अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आर0बी0एस0के0 टीम में कार्यरत डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को मूल स्थान पर स्थानांतरित करते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल सागर वशिष्ठ, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतिरक्षण अधिकारी, तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।