हाथरस। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हाथरस की एक आवश्यक बैठक का आयोजन मंडलीय संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष रविकांत मिश्र की अध्यक्षता में महासंघ के जिला कार्यालय पर किया गया।
जिला महामंत्री डॉ0 संजय गौतम ने बताया कि गत माह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0 प्र0 की साधारण सभा की लखनऊ में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान महेंद्र कपूर जी ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 01 अगस्त 2022 को देश भर के विद्यालयों में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।आजादी के संघर्ष के इतिहास को वर्तमान से भावी पीढ़ी तक ले जाने का दायित्व शिक्षक वर्ग को संभालना होगा जिससे समाज व राष्ट्र अपनी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण कर सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक और समाज हित में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में न्याय पंचायत स्तर , ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करेगा। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व शैक्षिक उन्नयन के लिये राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संकल्पबद्ध है जिसका मूल उद्देश्य छात्र हित, शिक्षक हित एवं समाज हित में हर सम्भव प्रयास कर राष्ट्र उत्थान में कार्य करना है।
जिलाध्यक्ष रविकान्त मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ताओं को अनुशासन, धैर्य , मन, वचन और कर्म से संयमित रहते हुए शिक्षक हित में काम करना है। उन्होंने संगठन विस्तार में अनुशासन की भूमिका पर जोर देते हुए कार्यकर्ता के सम्मान को प्रमुखता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन के अनुशासित एवं समर्पित कार्यकर्ताओं का नैतिक बल संगठन की मजबूत नींव है ।
बैठक में वर्तमान शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके समाधान हेतु कार्ययोजना बनाई गई व जिला स्तर पर एक क्विक रिएक्शन टीम का गठन किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से मंडलीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, मीनाक्षी सिंह, जिला मंत्री हेमंत कटारा, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, जिला प्रचार मंत्री धर्मेंद्र उपाध्याय, जिला सह-मीडिया प्रभारी आशुतोष अग्निहोत्री, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा, अजय शर्मा, अजीत राना, मनोज शर्मा व राहुल देव, ब्लॉक महामंत्री अमित कुमार, सुशांत शर्मा, मनोज अग्रवाल, गौरव पचौरी, जय प्रकाश आदि पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।