हाथरस । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिकन्द्राराऊ, हाथरस ने बताया है कि जनपद हाथरस में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिकन्द्राराऊ, हाथरस में दिनांक 21.05.2022 को प्रातः 10ः30 बजे कैम्पस अप्रेन्टिस/रोजगार प्लेसमैन्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें आई0टी0आई0 पास 10वीं 12वीं पास एवं उच्च शिक्षा पास अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
जनपद के ऐसे आई0टी0आई0 पास समस्त टेªडों के अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण-पत्रों सहित तथा अप्रेन्टिसशिप पोर्टल www.apprenticeshipindia.org.in पर रजिस्टेशन कर कैम्पस अप्रेन्टिस/ रोजगार प्लेसमैन्ट में भाग लेने हेतु दिनांक 21.05.2022 की प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित हों।