हाथरस । खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अलीगढ ने बताया है कि 15 से कम आयु के बालक/बालिकाओं के केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर का संचालन वर्ष 2022-23 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ के विक्की वघेल, हॉकी, मो0नं0 9548140452 शिविर स्थल झांसी, डम्मपी वघेल, एथलेटिक्स, मो0नं0 9431428497 तथा पायल शर्मा, एथलेटिक्स, मो0नं0 7906033052 का शिविर स्थल वाराणसी, सुमित कुमार (आरक्षित), फुटबॉल, मो0नं0 8171227450 तथा प्रखर यादव (आरक्षित), फुटबॉल, मो0नं0 7983515931 का शिविर स्थल बाराबंकी हेतु खिलाड़ियों का चयन केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर हेतु किया गया है। उक्त चयनित खिलाड़ियो को दिनांक 10.05.2022 की सांय तक शिविर स्थल पर मांगे गये प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
उक्त चयन/ट्रायल्स में सफल हुए खिलाड़ियों को रानी प्रकाश, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, अलीगढ मण्डल, मजहर उल-कमर सचिव ओलम्पिक संघ, शमशाद निसार सचिव एथलेटिक्स संघ, प्रमोद शर्मा एन0आई0एस0 हॉकी प्रशिक्षक, सुशील कुमार शर्मा, (जिला पी0टी0आई0 बेसिक शिक्षा), कुमकुम सिंह (बेसिक शिक्षा पी0टी0आई0), हीरा सिह वरिष्ठ खिलाड़ी, इत्यादि का हर्ष व्यक्त किया गया।