हाथरस । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने परियोजना निदेशक तथा ब्लॉक प्रमुख मुरसान के साथ विकासखंड मुरसान की 03 ग्राम पंचायत क्रमशः गुमानपुर, उदयभान भकरोई व बर्धवारी में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इन सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप में बनाया जाएगा। मानव जीवन का आधार जल है। लेकिन धीरे-धीरे कर जलस्तर कम होता जा रहा है। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने हुये तालाबों का जीर्णोद्वार अमृत सरोवर योजना के अर्न्तगत कराया जा रहा हैं। जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर योजना के अतंर्गत तालाब के चारों ओर वृहद वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।
परियोजना निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद की 75 ग्राम पंचायतों में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जायेगा, जहाँ पर तालाब हैं, उन्हीं तालाबों का इस योजना के तहत जीर्णोद्धार कराया जायेगा तथा जहाँ पर बड़ा तालाब नहीं है वहाँ पर नये तालाब का निर्माण अमृत सरोवर के रूप में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गुमानपुर के तालाब का क्षेत्रफल 0.784 हेक्टेयर है। जिसका जीर्णोद्धार रूपये 38.80 लाख से कराया जायेगा। जिसमें रूपये 13.03 लाख से कच्चे कार्य महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों से कराया जायेगा। जिसके लिए लगभग 6001 मानव दिवस सृजित किये जायेंगे। जिसमें एक मजदूर की दैनिक मजदूरी 213 रूपये देय है। पंचायत निधि (राज्य वित्त आयोग) से रूपये 25.77 लाख से पक्के कार्य कराये जायेगें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत उदयभान भकरोई के ग्राम कंचना के तालाब का क्षेत्रफल 1.014 हेक्टेयर है। जिसका जीर्णोद्धार रूपये 39.38 लाख से कराया जायेगा। जिसमें रूपये 13.61 लाख से कच्चे कार्य महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों से कराया जायेगा। जिसके लिए लगभग 6300 मानव दिवस सृजित किये जायेंगे। जिसमें एक मजदूर की दैनिक मजदूरी 213 रूपये देय है। पंचायत निधि (राज्य वित्त आयोग) से रूपये 25.77 लाख से पक्के कार्य कराये जायेगें तथा ग्राम पंचायत बर्धवारी के तालाब का क्षेत्रफल 0.745 हेक्टेयर है। जिसका जीर्णोद्धार रूपये 34.15 लाख से कराया जायेगा। जिसमें रूपये 8.59 लाख से कच्चे कार्य महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों से कराया जायेगा। जिसके लिए लगभग 4000 मानव दिवस सृजित किये जायेंगे। जिसमें एक मजदूर की दैनिक मजदूरी 213 रूपये देय है। पंचायत निधि (राज्य वित्त आयोग) से रूपये 25.56 लाख से पक्के कार्य कराये जायेगंे। इन तालाबों में अमृत सरोवर योजना के तहत तालब के चारो ओर 05 मीटर चौडा पाथ, 220 मीटर लम्बी तथा 2.5 मीटर ऊची दीवार के साथ 06 मीटर चौड़ी रैम्प सीड़ी युक्त, आउट लेट/इन लेट व तालाब के चारो ओर तार के माध्यम से फेसिंग का कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मुरसार रामेश्वर उपाध्याय, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, जे0ई0, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।