’’माटीकला टूल-किट्स वितरण रोजगार योजना‘‘ का ले लाभ

हाथरस । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के0पी0 सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 माटीकलां बोर्ड द्वारा संचालित ’’माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत ’’माटीकला टूल-किट्स वितरण रोजगार योजना‘‘ हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये 35 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से जुडे हुए कुम्हार जाति के व्यक्तियों को माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत/प्रशिक्षित कारीगरों को माटीकला/माटी शिल्प कला के पावर चालित चाक(पाटरी व्हील) का निःशुल्क वितरण किया जाना है। योजना के अन्तर्गत उद्यम संचालित करने के लिये टूल किट्स प्राप्त करने के लिये इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो, वे अपना आवेदन कार्यालय से प्राप्त कर निम्न प्रपत्र 1 फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड के साथ ऑफलाईन आवेदन पत्र पूर्ण कर दिनांक 30.04.2022 तक किसी भी कार्यालय दिवस में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्रों के सापेक्ष लक्ष्य 35 पात्र अभ्यिर्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी, हाथरस की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा किया जायेगा, तदोपरान्त चयनित लाभार्थियों को उ0प्र0 माटीकलां बोर्ड मुख्यालय लखनऊ से चाक (पाटरी व्हील) प्राप्त होने पर नियमानुसार वितरित कराया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, श्याम कुंज, हाथरस से एवं निम्न मोबाइल नम्बर-9580503128, 8650174884, 8958664666 से सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!