हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विकास खंड सादाबाद के पंचायत भवन अरौठा एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अरौठा का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को समयांतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर डोर लेविल तक की चिनाई का कार्य चल रहा था तथा 4 एम0एस0 डोर शटर भी लगाये जा चुके है। माप के दौरान हॉल की लम्बाई×चौडाई 9.10×6.05 मीटर, कमरे की लम्बाई×चौडाई 4.15×3.05 मीटर, शौचालय की लम्बाई×चौडाई 3.05×3.05 मीटर तथा आर0सी0सी0 कॉलम की लम्बाई×चौडाई 30.00×23.00 सेमी0 पायी गयी। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अरौठा का निरीक्षण कर जानकारी की। जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्य की स्वीकृत लागत रू0 5.82 लाख है। कार्य शुरू होने की तिथि 29.03.2022 थी एवं कार्य पूर्ण होने की तिथि 29.06.2022 है। उन्होंने बताया कि कार्य के लिए उपलब्ध कराई गयी ड्राइंग के अनुसार एक कक्ष 5.33×3.77 मीटर का है, जिसमें 1.95×1.22 मीटर का एक शौचालय भी है। मौके पर प्लिन्थ लेविल तक की चिनाई का कार्य प्रगति है। माप के दौरान कक्ष की लम्बाई×चौडाई 5.35×3.78 मीटर पायी गयी जो कि कक्ष की ड्राइंग के अनुरूप है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हाथरस, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, जे0ई0 एवं अन्य लोग कार्य स्थल पर मौजूद रहे।