हाथरस । मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा० अनिल कुमार शर्मा ने दैनिक जागरण व अमर उजाला में प्रकाशित खबरों के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि उक्त सन्दर्भित खबरों के क्रम में आज दिनांक 28.03.2022 को प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी, सासनी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायी हैं। जिसमें उल्लेखित है कि कुछ गाय चक्र फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा बाहर से ही मृत बछड़े का फोटो ले लिया है, जिसे उन्होने बढ़ा चढ़ाकर समाचार पत्र में प्रकाशित करवा दिया है। निरीक्षण के समय अन्य व्यवस्थायें तथा चारा, पानी व सफाई उचित मिली। कुल 06 पशु बीमार मिले है, जिनका उपचार किया जा रहा हैं।
उक्त के अतिरिक्त मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा भी उक्त अस्थायी गौशाला (पराग डेरी साठिया) का आकस्मिक निरीक्षण आज अपरान्ह 1ः55 बजे किया गया। निरीक्षण के समय डा० नीरज अवस्थी पशुचिकित्साधिकारी, बस्तोई एवं डा० सौरभ गुप्ता प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी सासनी उपस्थित थे। कोई अनियमितता नहीं पायी गयी।