हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित कृपाराम कोठीवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। सभी को चंदन तिलक लगाया गया एवँ पुष्पों की होली खेली गई।
होली मिलन में कवियों ने हास्य के फुहारों के साथ वीर एवँ श्रंगार की ओजस्वी काव्यों से शमां बांध दिया। प्रख्यात कवि अनिल बोहरे ने अपनी वाणी से सभी को प्रफुल्लित कर दिया। बाल स्वयंसेवकों ने सुंदर देशभक्ति की प्रस्तुतियो से उपस्थिति जनों का मन मोह लिया।
अंत मे जिला सह संघचालक डॉ यूएस गौड़ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सनातनी संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व होता है। हमारे त्यौहार अपने आप में प्रकृति की तमाम सुन्दरता को समेटे हुए होते हैं। जो मनुष्य सहित तमाम प्राणियों में ऊर्जा का प्रवाह करते हैं।होली का त्यौहार मानव जीवन में आपसी भाईचारे का एहसास कराता है। इस दिन लोग अपने सारे मतभेद, गिले शिकवे भुलाकर एकजुट रहकर समाज एवँ देश को उन्नति की ओर लेजाना को संकल्पित होना चाहिये।
मंच पर सह जिला संघचालक डॉ यू एस गौड़ ,नगर संघचालक दुर्गेश ,सह नगर संघचालक डॉ पी पी सिंह ,विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,राष्ट्र सेविका समिति की अनु विमल , मीना वार्ष्णेय विराजमान रहे।
कार्यक्रम का संचालन नगर प्रचारक चंद्रशेखर एवँ टिंकू राना ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक जितेंद्र, जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ,विभाग व्यवस्था प्रमुख राधेश्याम, विभाग योग प्रमुख हजारी लाल, जिला प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल ,जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल ,जिला संपर्क प्रमुख विष्णु वर्मा ,जिला सह सेवा प्रमुख चंद्र प्रकाश , नगर कार्यवाह मुकेश ,सह नगर कार्यवाह ,भानु , सह नगर व्यवस्था दीपक पवार ,नगर संपर्क प्रमुख आनन्द गोयल ,अमन बंसल , विशाल ,अनमोल, शुभम, अनुराग,अंशुल,आर्यन, आदि प्रमुख मौजूद रहे।