हाथरस।गोपाल वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक समाजसेवी गोपाल शर्मा ने आमजनों से चाइनीज सामान के बहिष्कार की अपील है। गोपाल वैलफेयर सोसायटी के सभी पद अधिकारियों सहित संस्थापक पण्डित गोपाल शर्मा एवँ अध्यक्ष ललिता पालीवाल ने चीन एवं भारत में हुए झड़प में भारत के शहीद सैनिकों को भाव पूर्वक श्रद्धांजलि देते हुए गोपाल वैलफेयर सोसायटी के सभी सदस्य नमन करते हैं उपस्थित नमिता ,सोनिया ,माला, भुपेन्द्र, गिर्राज किशोर , मोहित, मनीष आनन्द, वीनेश मधुर, इस पर ललिता पालीवाल का कहना है की हम भारत वासियों को एवं व्यापारियों को चाइनीज सामान का बहिष्कार कर देना चाहिए चीन एक दगाबाज देश है और हम सभी भारतवासी उस देश के सामान का प्रयोग करते हैं यदि हम भारतवासी चीन का कोई भी सामान प्रयोग ना करें तो एक दिन भारत आर्थिक रूप से मजबूत होकर विश्व विजेता बन जाएगा ।