हाथरस। नेकी की दुकान के पदाधिकारी शिखर गर्ग दिल्ली निवासी शालू के साथ परिणय सूत्र में बंधकर अपने हमराह के साथ जीवन के नये सफर की ओर अग्रसर हो गये।
शिखर गर्ग ने मथुरा के एक होटल में सादा समारोह में शालू के साथ सातफेरे लिये। शारिरिक दूरी का पालन करते हुये शादी की सभी रश्में सम्पन्न हुई । दूल्हा दुल्हन ने भी मास्क पहनकर एक दूसरे को जयमाला पहनाई। पूरे कार्यक्रम में चुनिंदा लोग ही हुए शामिल।
शिखर की शादी के सुअवसर पर नेकी की दुकान के संचालक दीपक शर्मा, महेंद्र लाम्बा, मनीष चांदगोठिया ने वर वधू के वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया। भव्य प्रभात वैवाहिक दंपत्ति के सुखी जीवन की कामना करता है।