मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला पर होगी ध्वजा की स्थापना- सेवायत पुजारी

हाथरस।कुछ समय पूर्व श्री दाऊजी मंदिर किला हाथरस से ध्वजा एवं कलश अचानक गिर गए थे उसके बाद से हाथरस में महामारी कोरोना की आपदा ज्यादा फैल रही है। श्री दाऊजी महाराज एवं श्री रेवती मईया की प्रेरणा से महामारी कोरोना से प्राणियों की रक्षार्थ एवं सर्वमंगल कामना हेतु मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला पर दिनांक 23 जून 2020 को विधि विधान से ध्वजा पूजन कर ध्वजा की स्थापना की जाएंगी। इस दिन श्री बलभद्र, सुभद्रा एवं जगन्नाथ जी की रथयात्रा महोत्सव भी है। कलश की स्थापना भी शीघ्र होगी, उसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पुरातत्व विभाग उन गिरे हुए कलशों को सेवायत पुजारी प0 अजय चतुर्वेदी से पुनर्निमाण हेतु अपने साथ मंदिर से ले गए हैं।
जानकारी देने वालो में मुख्य रूप से पंडित अजय चतुर्वेदी सेवायत पुजारी, अतुल आंधीवाल एड. पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन, अजय भारद्वाज पूर्व सचिव, पंडित मनोज द्विवेदी, पप्पन पहलवान, राम गुप्ता प्रेस वाले, सभासद अशोक शर्मा, डॉ नीरज वार्ष्णेय आदि लोग थे।

error: Content is protected !!