हाथरस। कमला बाजार स्थित मंदिर श्री चमत्कारी महादेव पर भव्य छप्पन भोग एवँ पूड़ी प्रसादी का आयोजन किया गया। मंदिर को पुष्पों एवँ लाइटों से सजाया गया था। मंदिर पहुँचकर हजारों भक्तों ने छप्पन भोग के बीच विराजमान भगवान शिव शंकर के अलौकिक एवँ दिव्य दर्शन किये। चहुओर हर हर महादेव की गूंज से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा। हर कोई शिव भक्ति में डूब गया।
लष्मी टाकीज वाली गली के निकट कमला बाजार स्थित मंदिर श्री चमत्कारी महादेव के 10 वाँ वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य छप्पन भोग लगाये गये। सासनी गेट चोराहे से कमला बाजार चोरोहे तक भगवा गुबारों एवँ सतरंगी लाइटों से सजाया गया था। महादेव के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में भक्तों भीड़ मंदिर पहुँची। भक्तों ने देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। पूड़ी प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडली की ओर से श्री गणेश कैटर्स को 21000 रूपये प्रदान किये गये।
आयोजन की व्यवस्था में प्रमुख रूप से राधेश्याम वर्मा ,जगत, मनोज ,राजीव जैन, दिनेश सरदाना , शुभाष,, मनीष हलवाई,आदि सहित सभी भक्त जुटे रहे।