हाथरस। सदर तहसील परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित ने की धरने का संचालन कांग्रेस युवा नेता आदित्य शर्मा ने किया। धरना प्रदर्शन के उपरांत उपजिलाधिकारी श्री रामजी मिश्र जी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।।
वक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि गधार चीन ने धोखे से हमारे 20 जवान सैनिको की जान ले ली जिनके शव बरामद हो गये है लेकिन सूचना मिल रही है कि अभी भी हमारे 23 सैनिक लापता हैं इस कृत्य के लिये हम चीन और उसके राष्ट्रपति की निंदा करते हैं । भारत के प्रधानमंत्री की विदेश सीमा नीति की भी निंदा करते हैं। जिसके कारण चीन, नेपाल,पाकिस्तान, हमारे सैनिको को मार रहे हैं और हमारी सीमा में घुसपैठ कर रहे हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाचार और बेबस नजर आ रहे हैं।
इस मौके पर अवधेश बख्श,अजीत गोस्वामी, शरद उपाध्याय नंदा, शशांक पचौरी,कपिल सिंह,राजपाल सिंह पुनिया, विनोद कुमार,आशीष कुमार,रोहिताश कुमार,रोहित सिंह आदि लोग मौजूद थे।