स्ट्रांग रुम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण,दिये निर्देश

हाथरस । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत 20 फरवरी 2022 जनपद में मतदान में प्रयुक्त हुई वीयू, सीयू तथा वीवीपैट को रखने हेतु एम0जी0 पोलीटेक्निक में स्थापित स्ट्रांग रुम का जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण करते हुए तैनात सुरक्षा कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैनात सैन्य बलों को लगातार चौकन्ना रहते हुए सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कंट्रोल रुम के माध्यम से संचालित समस्त सीसीटीवी कैमरों से सभी क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होनें सीसीटीवी ऑपरेटर को टीवी स्क्रीन पर लगातार नजर बनाये रखने तथा निरीक्षण पंजिका अवलोकन कर सीसीटीवी ऑपरेटर से सभी अधिकारियों की एन्ट्री निरीक्षण पंजिका पर समय सहित दर्ज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाये गये। उन्होंने सीसीटीवी ऑपरेटर से पिछले समय की रिकॉर्डिंग को चैक करते हुए प्रत्येक समय की रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने के निर्देश दिये। जिससे पल-पल की किसी भी घटना का अवलोकन किया जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!