नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भारत का संविधान उद्देशिका देकर व पटका पहना कर किया स्वागत

हाथरस, शासन की स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य रहेगा।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल सागर वशिष्ट को भारत का संविधान उद्देशिका देकर व पटका पहना कर स्वागत किया
स्वागत ग्रहण करते हुए सीएमओ डॉक्टर अनिल सागर वशिष्ठ ने कहा कि जनपद में शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर जनपद वासियों को लाभान्वित करना है साथ ही साथ एडीएचआर का भी भरपूर सहयोग की अपेक्षा रखते हुए आगे भी कोरोना की लड़ाई व अन्य बीमारियों को परास्त करने का काम करेंगे
स्वागत करते हुए एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीनन वार्ष्णेय व जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि एडीएचआर अपने कर्तव्य का निर्वहन आमजन के हित में करता रहेगा और स्वास्थ संबंधी योजनाओं का लाभ व आने वाली दिक्कतों को आपके समक्ष रख उनका समाधान कराने का कार्य किया जाएगा
स्वागत करने वालों में कमलकांत दोवराबाल, अमन बंसल, जी.एस.मिश्रा आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!