हाथरस-जिले में 80 लोगो कोरोना पॉजिटिव , कुल एक्टिव केस 227

हाथरस। इन दिनों प्रदेश और देश में कोरोना से लोग भयभीत हैं वही अब कोरोनावायरस अपना विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है अगर हम बात हाथरस जिले की करें तो आज मंगलवार को हाथरस में 80 लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ,इसी के साथ हाथरस जिले में कोरोनावायरस के 230 मामले हो गए हैं ,जिसमें 3 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है वही अव जिले में 227 एक्टिव केस हैं लगातार कोरोनावायरस वायरस के मरीज जिले में बढ़ रहे हैं ,जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है ,
,आज आई जिले में 80 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एम चतुर्वेदी ने बताया कि आज की रिपोर्ट के अनुसार 80 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।वही हम लगातार जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें आम लोगो को जागरूक करने के लिए निदेश कर रहे है, हमारी टीमें लगातार शहर और गाँव मे सेम्पलिंग ले रहे है ,और लोगो को कोरोना वायरल से बचने के उपाय बता रहे है, और मार्क्स और सेनेटाइजर एक स्तेमाल व 2 गज की दूरी आदि रखने की अपील भी कर रहे है।

error: Content is protected !!