हाथरस-आज कोविड-19 जैसी वैश्विक बीमारी से पूरा विश्व परेशान है लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी पूरी मानव जाति एक दूसरे की सहायता के लिए तैयार है ऐसे ही कोरोना योद्धा का सम्मान करने के लिए उ.प्र. युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम शुक्ला के निर्देशन पर जनपद के अध्यक्ष विनीत शर्मा (बंशी पंडित) द्वारा एक कोरोना सम्मान पत्र ऐसे वरिष्ठ समाजसेवी डा. पी.पी. सिंह कुशवाहा चेयरमैन प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज, को देकर सम्मानित किया | जिन्होंने अपनी संस्था द्वारा निर्मित आयुष काढे़ का वितरण लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए किया तथा अन्तर्राष्ट्रीय आपदा के दौरान जनहित में सहयोग प्रदान किया। विनीत शर्मा (बंशी पंडित) ने कहा कि देश एवं समाज के प्रति आपके समर्पण के भाव को उ.प्र. युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन नमन करता है और हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी निस्वार्थ सेवा के कारण देश बहुत जल्द ही कोरोना से निजात पायेगा। डा. पी.पी. सिंह ने कहा कि मैं पूर्ण यतन के साथ समाज की सेवा करने का प्रयत्न करूंगा तथा मैं उ.प्र. युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम शुक्ला, जिला अध्यक्ष विनीत शर्मा (बंशी पंडित) और टैक्सी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा का अभिनन्दन करता हूँ ।