एम0जी0 पॉलीटैक्निक में वृहद रोजगार मेेले का आयोजन 18 को

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिकन्द्राराऊ के प्रधानाचार्य ने बताया है कि जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एंव मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 हाथरस एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त रूप से दिनांक 18.11.2021 को समय प्रातः 10ः00 बजे से एम0जी0 पॉलीटैक्निक हाथरस में वृहद रोजगार मेेले का आयोजन प्रस्तावित है।
उक्त मेले के क्रम में निम्नवत कम्पनियॉ विजय एण्ड कम्पनी प्रा0लि0 हाथरस, एल्फा मिल्क फूड प्रा0लि0 हाथरस, जी.एम. फूड प्रा0लि0 हाथरस, एक्सेल फूड हाथरस, आस्था लक्ष्मी प्रा0लि0 हाथरस, भोले बाबा प्रा0लि0 हाथरस, सर्वेश फूड प्रा0लि0 सलेमपुर हाथरस, प्राची गारमेन्ट प्रा0लि0 हाथरस, गोपाल मेटल प्रा0लि0 हाथरस, ओम स्पाइस एण्ड फूड प्रा0लि0 हाथरस, कपिल आनन्द एग्रो प्रा0लि0 हाथरस, कृष्णा कारपेट प्रा0लि0 हाथरस, सर्वेश फूड प्रा0लि0 रूहेरी हाथरस, अनुज कार्पेट प्रा0लि0 हाथरस, एस0एन0 मिल्क फूड प्रोडक्ट प्रा0लि0 हाथरस, महान मिल्क फूड प्रोडक्ट प्रा0लि0 हाथरस, एस0एम0पी0एस इनोवेशन इलैक्ट्रोनिक प्रा0लि0, लखनऊ, ए0एस0जी0टीएन0पी0 सर्विसिज प्रा0लि0, फैक्चुअल टैक सोल्यूशन, नई दिल्ली प्रतिभाग करेंगी।
जनपद के 10वी/12वी/स्नातक/परास्नातक/आई0टी0आई0/पॉलीटेक्निक/कौशल विकास उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बेरोजगार मेले में प्रतिभाग कर सेवायोजन के अवसर का लाभ प्राप्त करें।

error: Content is protected !!