ग्राम पंचायत उघैना में निर्माणधीन गौशाला का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराने के निर्देश

हाथरस । विकास खंड सहपऊ की ग्राम पंचायत उघैना में निर्माणधीन गौशाला का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सचिव नागेश कुमार से गौशाला निर्माण के संबंध में जानकारी की। सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला का क्षेत्रफल लगभग 55 एकड़ है। वर्तमान में गौशाला में कुल 30 गौवंश हैं जिसमें से 5 नर तथा 25 मादा गौवंश हैं। उन्होंने बताया कि तार फेंसिंग एवं खाई की व्यवस्था मनरेगा के माध्यम से करा दी गई है। चार चरही का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया है। टीन सेड, भूसा स्टोर रूम, गार्ड रूम, तालाब निर्माण का कार्य चल रहा है। इनका निर्माण कार्य ग्राम पंचायत निधि, मनरेगा तथा क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित कार्य योजना में सम्मिलित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में आवारा गौवंश को रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य समय से पूर्ण न करने की दशा में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, डी0सी0 मनरेगा, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!