ग्राम पंचायत महरारा में में बन रहे ओवरब्रिज का डीएम ने किया निरीक्षण

हाथरस । विकास खंड सहपऊ के ग्राम पंचायत महरारा में सेतु निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे रेल उपरगामी सेतु का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायक अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि पुल की लंबाई 735.95 मीटर है, जिसमें से सेतु निगम की लम्बाई 680.10 मीटर तथा रेलवे की लम्बाई 55.85 मीटर है। रेलवे विभाग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, पुल का निर्माण कार्य सितंबर 2019 में प्रारंभ हुआ था जो अक्टूबर 2021 में पूर्ण किया जाना था। निर्माण कार्य समय से पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा सेतु निगम को अवशेष कार्य तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, डी0सी0 मनरेगा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!