हाथरस। परिवार संपर्क अभियान के अर्न्तगत रमनपुर क्षेत्र में भाजपा जिला महामंत्री हरीशंकर राना भूरा पहलवान ने शारिरिक दूरी का पालन करते हुये घर घर जाकर जाकर केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धीयों के बारे मे लोगों को बताया। उन्होंने मोदी के प्रपत्र को वितरित किया।
भाजपा जिला महामंत्री ने लोगों को बताया कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 1 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेक कार्य किये है जिनसे आम लोगो लाभान्वित हुए है। उन्हें लोगों को बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकारों ने शिक्षा ,सड़क सुरक्षा, किसान स्वास्थ्य कल्याण ,नागरिक संशोधन, बिजली अधिनियम, आस्था एवं संस्कृति, समाज कल्याण सत्ता अभियान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,आदि योजनाओं के द्वारा आम लोगों की जिंदगी को खुशहाल बनाने का कार्य किया है। देश एवँ प्रदेश हित मे विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ पूरा किया है जिससे भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाने एवं धारा 370 को खत्म करने का भी कार्य किया गया है । उन्होंने मोदी एवं योगी के पत्रों को लोगों को पढ़कर भी सुनाया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कोरोना बीमारी से बचाव हेतु जागरूक बनने के साथ सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि घर पर रहकर सुरक्षित रहे।आवश्यकता होने पर जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर ही निकले। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करे।