हाथरस । करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू भैया ने हाथरस के खंदारी गढ़ी मार्ग ,विष्णुपुरी निवासी अक्षय ठाकुर को करणी सेना भारत का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। अक्षय ठाकुर को करणी सेना का जिला उपाध्यक्ष बनने पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र टाइगर ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है। करणी सेना का जिला उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर के बनने पर ठा0 अमर पौरुष,ठाकुर दुष्यंत ठाकुर, मनीष पौरुष, रवि ठाकुर, आशीष पौरुष,राहुल ठाकुर, छोटू ठाकुर, शिवम ठाकुर, गौरव ठाकुर ,केशव ठाकुर आदि ने बधाई दी है ।