मतदान जागरूकता रैली निकाल कर वोट बनवाने का आह्वान

हाथरस । राजकीय हाई स्कूल बस्तोई में स्वीप योजनांतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बी0एल0ओ0 नीरज सिंह व मनोज कुमार के सहयोग से जो छात्र-छात्राएं 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनके फॉर्म-6 भरवाए गए तथा बी0एल0ओ0 नीरज सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। प्रधानाचार्य दलबीर सिंह द्वारा मतदान पर चर्चा की गई तथा छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदान की जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात् मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर श्रीमती जूही श्रीवास्तव, श्रीमती विनीता कुमारी, अरविंद कुमार, प्रशांत शर्मा एवं प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!