हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा खाद्य विभाग के अन्तर्गत संचालित नवीन मण्डी स्थल, सादाबाद मण्डी स्थित सरकारी धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। मौके पर केन्द्र प्रभारी श्री शंकर प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, एवं श्री राजेश शर्मा, विपणन सहायक उपस्थित मिले। केन्द्र पर कुल 821.20 कुन्तल धान की खरीद 11 कृषकों से की गई है जिसमें 549.20 कुन्तल धान केन्द्र से सम्बद्ध चावल मिल मै0 नारायण ट्रेडर्स, चिन्ता की गढी हाथरस को प्रेषित किया गया है। निर्देशित किया गया कि मिल को प्रेषित धान के सापेक्ष देय सी0एम0आर0 को तत्काल प्रेषित कराये। सम्बद्ध मिल के प्रोपराईटर को भी केन्द्रों से प्रेषित धान को ससमय ऑनलाइन प्राप्त करने एवं प्राप्त धान के सापेक्ष देय सी0एम0आर0 को मिल से सम्बद्ध भारतीय खाद्य निगम के डिपों में सम्प्रदान कराना सुनिश्चित करें। कुल 11 कृषकों से की गई खरीद के सापेक्ष 8 कृषकों के धान के मूल्य का भुगतान पी0एफ0एम0एस के माध्यम से हो चुका है, शेष 3 कृषकों के धान के मूल्य का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर पेंडिग अथवा इनवेलिड है। निरीक्षण के समय केन्द्र पर धान विक्रय करने वाले कृषक श्री मेघ सिंह (मो0 न0-9719645789) से मोबाइल पर वार्ता की गई एवं उन्हें धान के मूल्य के भुगतान हो जाने की जानकारी दी गई। आज निरीक्षण के समय तक केन्द्र पर धान की आवक नही हुई थी। केन्द्र पर अवशेष धान को केन्द्र से सम्बद्ध चावल मिल को शीघ्र प्रेषित करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही ऑनलाइन अभिलेख भी केन्द्र पर संरक्षित रखने के लिये निर्देशित किया गया।
धान क्रय केन्द्र प्रभारी को अवगत कराया गया कि कृषकों के हित के दृष्टिगत खरीद की प्रक्रिया में शासन द्वारा कतिपय शिथिलता दी गयी है। अब बटाईदार एवं कॉन्ट्रैक्ट फार्मर भी धान विक्रय हेतु ऑनलाईन पंजीकरण करा सकेगें। ऑनलाईन टोकन की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है। धान खरीद हेतु पंजीयन में आधार कार्ड से लिंक मो0न0 की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गयी है। कृषकों का पंजीकरण, उनके आधार संख्या एवं पंजीकरण के समय कृषक द्वारा दर्ज मो0न0 पर ओ0टी0पी0 के आधार पर किया जायेगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक जनपद में 45 कृषकों से कुल 2973.70 कुं0 धान की खरीद की जा चुकी है। जनपद में धान विक्रय हेतु कुल 294 पंजीयन के सापेक्ष 236 पंजीयन का सत्यापन उपजिलाधिकारीगणों के लॉगिंन आई0डी0 से किया जा चुका है।
धान क्रय से सम्बन्धित शिकायत एवं उसके निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पर कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें हेल्पलाईन नम्बर-8868808133 एवं 9410043489 क्रियाशील हैं।